मेहनाजपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंधी गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह ने गांव के ही प्रेम प्रकाश सिंह के ऊपर गाली गलौज और जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
दिये गये तहरीर में उन्होंने बताया कि विपक्षी द्वारा कभी भी उनके ऊपर जानलेवा हमला किया जा सकता है। इसे लेकर उन्होंने मेहनाजपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा प्रार्थना पत्र को नहीं लिया गया। एक तरफ जहां जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे लेकिन थानाध्यक्ष कि इस ढीली रवैया से कभी भी क्षेत्र में कोई बड़ी घटना घट सकती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच करवाते हैं।
रिपोर्ट-दीपक सिंह