पीड़ित लगा रहा तहसील और थाने का चक्कर

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम भैसासुर निवासी दिलीप कुमार पुत्र स्व.रमई ने बताया कि वह ग्राम पांती में गाटा संख्या 118 में एक बीघा जमीन बैनामा कराया था लेकिन आज तक उसे कब्जा नहीं मिल सका।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त गाटा में कई खातेदार हैं जो कि अपनी जगह पर काबिज है किंतु राम प्रकाश पांडेय पुत्र स्व.राम प्यारे पांडेय द्वारा जबरदस्ती गुंडई के बल पर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया। प्रार्थी को उसके द्वारा क्रय की गई जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। प्रार्थी न्याय के लिए तहसील और थाने का चक्कर लगा रहा है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी राम प्रकाश जमीन जोतने बोने नहीं दे रहे हैं। जब भी हम लोग अपनी जमीन जोतने बोने के लिए जाते हैं तो विपक्षी द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की जाती है। पीड़ित का आरोप है कि जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया तो उन्होंने लेखपाल और कानूनगो की संयुक्त टीम को मौका मुआयना के लिए भेजा, जहां लेखपाल और कानूनगो द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर ने बताया कि अगर ऐसा है तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *