न्याय के लिए पीड़िता लगा रही अधिकारियों के चक्कर

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील क्षेत्र के अतरौलिया थाने के इटौरी गांव निवासी पीड़ित महिला ने विपक्षियों पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।
उक्त गांव निवासी चानमती पत्नी राजबली का आरोप है कि विपक्षी द्वारा मेरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत सैकड़ो बार तहसील से लेकर जिला के आला अधिकारियों से की गई लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है। सैकड़ो बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी मेरी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया। एक तो जमीन हम लोगों के पास कम है दूसरे उस पर दूसरे लोग कब्जा की नीयत से हमेशा फिराक लगाए बैठे हुए हैं। पीड़िता ने बताया कि इसकी शिकायत एसडीएम बूढ़नपुर से पुनः की गई उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा।
पीड़िता ने कहा कि अगर शीघ्र हमारी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो मेरे द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी फिर भी नहीं न्याय मिला तो तहसील परिसर में आत्मदाह करूंगी।
इस संबंध में एसडीएम राजकुमार बैठा ने बताया कि महिला द्वारा प्रार्थना पत्र मिल चुका है जिसे संबंधित विभाग के कर्मचारियों को दे दिया गया है। शीघ्र ही मामला निस्तारण करने के लिए कहा गया है अगर अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *