न्याय के लिए पीड़ित लगा रहा अधिकारियों के चक्कर

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के प्रतापपुर निवासी विजय प्रताप मौर्या ने तहसील सगड़ी के राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए बताया कि विगत वर्ष उसके द्वारा नगर पंचायत महराजगंज के वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर में 129 कड़ी जमीन ख़रीदा गया था। परन्तु ज़ब उसके द्वारा उक्त जमीन का उपयोग करने का प्रयास किया गया तो उक्त जमीन के सहखातेदार द्वारा उसके जमीन के कुछ हिस्से पर जबरन कब्ज़ा होने का प्रकरण सामने आया। पीड़ित विजय प्रताप मौर्य न्याय के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है।
जिस पर पीड़ित द्वारा अथक प्रयास कर राजस्व विभाग से सीमांकन कराया गया। सीमांकन में सहखातेदार द्वारा कब्जे की पुष्टि भी की गयी और विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार कर सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत भी हुआ। परन्तु विगत 25 दिनों से उक्त रिपोर्ट पर सक्षम अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। विजय प्रताप मौर्या ने राजस्व विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि विगत 10 दिनों से प्रतिदिन वह सक्षम अधिकारी के कार्यालय का चककर काट रहा है परन्तु विभाग द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की जा रही है। दबंग सहखातेदार उसकी जमीन कब्ज़ा किये हुए हैं और उक्त भूभाग पर जाने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कब्ज़ा नहीं हटाने की बात करता है। विजय प्रताप मौर्या ने सहखातेदार पर दबंग होने तथा राजनितिक रसूख रखने का आरोप भी लगाया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *