आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथी शंकरपुर गांव निवासी शिवम् ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।
पुलिस अधीक्षक को सौपे प्रार्थना पत्र के माध्यक शिवम ने बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी अरविन्द यादव पुत्र रामाश्रय यादव ग्राम शेखूपुर में 2009 में हुई थी। उसके बहनोई बाम्बे में रहते है। उसकी बहन को उसके बहनोई, देवर, ननद साद अक्सर प्रताड़ित करते थे। शिवम ने बताया कि परिवार के लोगों ने मकान बनवाने के नाम पर पैसा मांगा मेरे द्वारा असमर्थता जाहिर करने पर परिवार वालों ने 2 मार्च को मेरी बहन को मार डाला। जिसकी सूचना शिवम ने 3 मार्च को कोतवाली में दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शिवम् ने पुलिस अधीक्षक ने को प्रार्थना पत्र देकर प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कानूनी करने की मांग की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार