आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर निवासी अली अजहर पुत्र हसनैन ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को ज्ञापन सौंप कर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
एसपी को सौंपे गये ज्ञापन में अली अजहर ने बताया कि मेरे ही गांव के हिस्ट्रीशीटर व टापटेन अपराधी अंसार पुत्र इकबार, गुफरान पुत्र अल्ताब, अच्छन उर्फ अबुशाद पुत्र स्व.मंजूर, साबिर पुत्र मंजूर, अजमल व अकमल पुत्रगण अंसार, जमशेद पुत्र सोफियान, मोतीउर्रहमान पुत्र नियाज, यहिया पुत्र दाऊद एक राय होकर पुरानी रंजिश को लेकर मुझे गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हर जगह गांव और चौराहे पर घूम-घूम कर कह रहे हैं कि अजहर को जहां पायेंगे वहीं उसे गोली मारेंगे। एक बार तो मारे थे लेकिन किसी तरह से बच गया है अब नहीं बचेगा। पीड़ित ने बताया कि 11 जनवरी को उपरोक्त लोग एक राय होकर मेरे घर पर आकर मुझे गाली गुप्ता दिये। जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो वे लोग घर में घुस कर गाली गुप्ता देते हुए मुझे मारे पीटे तथा मेरे घर में रखी कुर्सी तोड़ दिये। यह पूरी घटना अंसार पुत्र इकबाल के ललकारने पर की गयी। पीड़ित अली अजहर ने पुलिस अधीक्षक से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार