पीड़िता ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाड़पुर गांव निवासिनी झरनादास पत्नी किंकरदास ने एक बैंक के शाखा प्रबंधक पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता का आरोप है कि मेरे पति ने बैंक से लोन लिया था। कुछ पैसा जमा करने के लिए रह गया था। दो अगस्त को मेरे पति घर पर नहीं थे, उसी समय शाखा प्रबंधक व उनके साथ कुछ लोग घर में घुस गए। आरोप है कि मना करने पर नाराज होकर प्रकाश प्रबंधक ने अपशब्द बोलते हुए अश्लील हरकत किया। पति को फोन किया, तो पति ने डायल 112 पर काल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। हकीकत की जानकारी के लिए कुछ सीसीटीवी फुटेज को निकाला जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *