संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रीवा बभनगावा गांव निवासी संतराज यादव पुत्र समारू यादव की घरोंही की आबादी जमीन है जिस पर एक पक्ष द्वारा कब्जा किया जा रहा था। संतराज यादव ने दीवानी न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। कई वर्षों से मामला न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय में मामला होते हुए भी गंभीरपुर चौकी पुलिस विपक्षियों के हक में विवादित जमीन पर पिलर लगवाकर घेराबंदी करवा दिया गया। पीड़ित संतराज यादव ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मैं मजदूरी करने गांव में चला गया था। थाने की पुलिस पहुंचकर मेरी विवादित जमीन को एक पक्ष के साथ मिल कर हमारे विवादित जमीन पर पिलर लगवा कर कब्जा करा दिए। मेरी पत्नी मना करने गई तो चौकी इंचार्ज ने भगा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने संतराज को आश्वासन देते हुए कहा कि इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव