फरिहा/निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दबंगों की पिटाई से घायल महिला ने फरिहा चौकी और थाना निजामाबाद पर न्याय की गुहार लगाई लेकिन थाने और चौकी से भगा दिया गया। अब न्याय के पीड़िता ने एसडीएम दरबार में गुहार लगायी है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत कोटिया जहांगीरपुर निवासी कंचन यादव पुत्री स्व. श्रीराम यादव को विपक्षियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि गाटा संख्या 344 में हिस्सा का बंटवारा करना था। 20 जुलाई को एसडीएम द्वारा एक आदेश पारित किया गया था। जमीन बंटवारे के लिए हल्का लेखपाल 16 अगस्त को मौके पर पहुंच कर सीमांकन करके पत्थर स्थाई कर दिया। उसी के विरोध में विपक्षियों द्वारा मुझे और मेरी मां को मारा पीटा गया जिसमें विपक्षी विजय द्वारा मेरे शरीर पर जगह-जगह काट लिया तथा विपक्षी अखिलेश मेरे गले को दुपट्टे से कस रहा था और मेरे साथ लोगों द्वारा बदसलूकी की गई। इस घटना के बाद मैं फरिहा चौकी पर पहुंची मगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। थकहार कर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने का आदेश दिया। लेकिन अभी तक मेरा न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न ही मेडिकल करवाया गया। विपक्षियों द्वारा जान मारने की बार-बार धमकी दी जा रही है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र