रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडलायुक्त के स्थगन आदेश के बाद भी भूमिधरी की भूमि पर पैमाइश करने और इंजन आदि प्रभावित करने पर पीड़ित ने मंडलायुक्त से गुहार लगाई है।
पीड़ित रामकिशोर यादव ने मंडलायुक्त को दिये गये पत्रक में उल्लेख किया है कि नई गांव मंे भूमिधरी भूमि है जिस पर ट्यूबवेल, पेड़ आदि लंबे समय से है। मामले को लेकर मामला भी न्यायालय मंे चल रहा है। इसी बीच पीड़ित ने मंडलायुक्त के यहां वाद दायर किया है जिस पर स्थगन आदेश है। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षीगण द्वारा स्थगन आदेश सुनवाई के बाद भी उक्त भूमि की पैमाइश कराई गई। इस दौरान ट्यूबवेल इंजन पेड़ आदि भी प्रभावित किये गये। पीड़ित ने पुनः मंडलायुक्त के यहां गुहार लगाई जिस पर आदेश निर्गत हुआ कि मामला विचाराधीन है इसलिए कोई कार्य न किया जाय। राजस्व विभाग द्वारा नियमों को ताक पर रख कर पैमाइश की गई। पीड़ित ने मंडलायुक्त से गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा