अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अटहरा गांव निवासी तिलकधारी पुत्र रामलाल ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि प्रार्थी राजस्व ग्राम अटहरा के गाटा संख्या 360 जिसका पक्की पैमाइश करवा कर उस पर पहले से काबिज है। उसी गाटा नंबर से सटा हुआ गाटा संख्या 361 है जो खोर के रास्ते में दर्ज है। उक्त गाटा संख्या पर प्रार्थी द्वारा दीवानी न्यायालय में सन 2008 में वाद आयोजित कर स्थाई निषेधाज्ञा प्राप्त किया है लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा उसे निर्माण कार्य रुकवा कर हमेशा परेशान करते रहते हैं।
प्रार्थी गाटा संख्या 360 के भूमिधारी भूमि में 2008 में 12 फुट ऊंची दीवार तैयार किया है लेकिन पैसा न होने के कारण छत नहीं डलवा सका तथा उक्त आराजी पर एसडीएम बूढ़नपुर को प्रार्थना पत्र भी प्राप्त है जिसमें राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से जांच करवा कर लिखित आदेश भी प्रार्थी को मिला हुआ है। इसके बावजूद भी पीड़ित तिलकधारी अपना निर्माण कार्य नहीं करा पा रहा है। पीड़ित ने बताया कि जब से मैं मुकदमा जीता हूं तब से संजय छोटेलाल अरविंद आदि द्वारा बार-बार ग्रामीणों को भड़का कर मेरा निर्माण कार्य रुकवा दिया जाता है जिसे लेकर उप जिलाधिकारी ने उक्त गाटा संख्या पर आदेश भी पारित किया है। मैं अपनी आराजी नंबर 360 पर ही निर्माण कार्य करवा रहा हूं जो गाटा संख्या 361 जो खोर रास्ते के खाते में दर्ज है उस जमीन से 5 फीट की दूरी छोड़ कर अपना निर्माण कार्य करवा रहा हूं। जब से हम निर्माण कार्य करवा रहे हैं तब से हमारी गिट्टी बालू ईट, सरिया आदि का भी नुकसान हो रहा है। गांव के लोगों द्वारा बार-बार निर्माण कार्य विरोध प्रदर्शन कर रुकवाया जा रहा है। गांव के लोगों द्वारा स्थानीय थाना पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया तथा प्रार्थी को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया, जिसे लेकर पीड़ित काफी परेशान है तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
रिपोर्ट-आशीष निषाद