आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश चौरसिया के नेतृत्व में मेहनगर गोपालपुर निवासी राहुल चौरसिया ने एसपी एवं एडीएम प्रशासन को प्रार्थना पत्र सौप कर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित राहुल ने बताया कि हमारी जमीन पर दबंग भूमाफिया सुधांशु सिंह, सुगंध सिंह, शिव सहाय सिंह एवं उसके सहयोगियों द्वारा रात्रि प्रार्थी की बाउंड्री वाल को जेसीबी लगाकर 24.10.2025 को तोड़ दिया गया मौके पर प्रार्थी जब पहुंचा तो दबंगों द्वारा जान माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए पीड़ित ने मौके पर 112 नंबर को बुलाया मौके का मुआयना किया और थाने पर बुलाया प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र 24.10.2025 को दिया पुलिस अपराधियों से मिलकर बरगलाती रही। 28.10.2025 को मुकदमा मामूली धाराओं में लिखा गया अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश संरक्षण हरिश्चन्द्र चौरसिया जगदीश चौरसिया डॉक्टर अरुण चौरसिया गिरजानंद चौरसिया सुरेश चौरसिया उमेश चौरसिया प्रहलाद चौरसिया राम कृपाल चौरसिया धर्मेंद्र चौरसिया दुष्यंत चौरसिया भोला रंजीत रविंद्र चौरसिया पिंटू अशोक विनय रामाश्रय आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार