बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड अहरौला के बस्ती भुजवल गांव निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी पर अवैध कब्जा करने व हैंड पम्प तोड़ दिये जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम बूढ़नपुर से न्याय की गुहार लगायी है।
विकास खंड अहरौला अतंर्गत बस्तीभुजबल गांव निवासी हरिकेश गुप्ता पुत्र भरत गुप्ता का आरोप है कि उसकी जमीन पर बगल के ही दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। इतना ही नहीं विपक्षी द्वारा हैंड पम्प तोड़ दी गई। मैं अपनी जमीन पर 25 वर्ष पूर्व से हैंड पंप लगवाया था जिसे विपक्षी द्वारा तोड़कर फेंक दिया गया और पाइप मिट्टी से पाट दिया गया। इस कड़ाके की गर्मी में मेरे परिवार के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। हम इधर उधर से पानी का इंतजाम करते हैं और किसी तरह से अपनी प्यास बुझाते हैं। दबंगई का आलम इस कदर है कि स्थानीय थाने की पुलिस विपक्षी से मिली हुई है और उसके इशारे पर काम कर रही है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा स्थानीय थाने पर की गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इतना ही नहीं इसकी शिकायत मेरे द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। हल्का लेखपाल द्वारा जांच की रिपोर्ट उसके ही पक्ष में लगाई गई है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा बुधवार को उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद से की गई। उन्होंने जांच कर दोषी के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह