फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहां निवासी शकील पुत्र शब्बीर अपने घर में सोया हुआ था। शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे के करीब चार पहिया वाहन से कुछ लोग घर पर आए और युवक को उठाकर अपने साथ लिवाकर चले गए। इस तरह की घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। गांव में चर्चा है कि यह एसओजी टीम थी या फिर एसटीएफ या फिर किसी अन्य द्वारा युवक को उठा लिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। 24 घंटे के बीत जाने के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चला। किसी अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग काफी परेशान हैं।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव