आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह भतीजे को पेट्रोल छिड़ककर जलाने वाले चाचा को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इस मामले में 14 जुलाई को महिला ने तहरीर दी थी। तहरीर के माध्यम से आरोपित किया था कि 20 दिन पहले मेरे देवर से मेरी कुछ कहासुनी हो गई थी। उसी रंजिशवश 10 जुलाई की रात आठ बजे देवर सिकन्दर मुझे अपशब्द बोलने लगे और मना करने पर अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर मेरे 10 वर्षीय बेटे विजय के ऊपर छिड़क दिया और माचिस से आग लगा दी,, जिससे विजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस मामले में आरोपित सिकंदर को एसआइ उमेश चन्द्र यादव ने टीम के साथ सिकंदर निवासी ग्राम खम्हौली को सरायमोहन तिराहे से गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार