फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक चालक, बोला- पुलिसकर्मियों ने नीचे फेंक दिया

शेयर करे

सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गंभीर रूप घायल चालक को अस्पताल में कराया भर्ती

सोनभद्र (सृष्टि मीडिया)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के फ्लाईओवर पर बालू लदे ट्रक की चेकिंग के दौरान चालक पुल से नीचे जा गिरा। आरोप है कि खनन विभाग के इंस्पेक्टर ईश्वर चन्द्र तथा एक्स आर्मी के जवानों ने बेरहमी से पिटाई कर फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया। इसके बाद खनन विभाग की टीम मौके से फरार हो गई। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गंभीर रूप घायल चालक रवि शर्मा (30) को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है।

खनिज निरीक्षक ईश्वरचंद पर है आरोप

जिला अस्पताल में भर्ती ट्रक ड्राइवर रवि शर्मा पुत्र सुरेश निवासी हंसराजपुर थाना सादियाबाद (गाजीपुर) का कहना है कि वह सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र स्थित बालू खदान से बालू लोड करके गाजीपुर जा रहा था। इसी दौरान जब राबर्ट्सगंज फ्लाईओवर पर पहुंचा तो ट्रक का टायर फट गया। इसके बाद उसने गाड़ी फ्लाईओवर पर किनारे खड़ी कर दी। आरोप है कि इसी दौरान खनिज निरीक्षक ईश्वरचंद अपनी पूरी टीम के साथ आए और उसके साथ बदसलूकी करने लगे। खनिज निरीक्षक के साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मी भी थे, जिन्होंने उसे मारा पीटा और फ्लाईओवर से नीचे धक्का दे दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल में स्थानीय लोगों ने भर्ती कराया।

डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

खनिज अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि खनिज निरीक्षक ओवरलोड ट्रक का चालान करने के लिए गए थे। ट्रक का परमिट 10 टन का था जबकि उस पर 14 टन माल लदा हुआ था। ट्रक का चालान कर दिया गया है और उसकी नंबर प्लेट पर भी नंबरों से छेड़छाड़ की गई थी। जब खनिज विभाग की टीम ने उससे पूछताछ की तब वह वहां से भाग गया संभवत: इसी दौरान फ्लाईओवर से गिरने से उसे चोट लगी होगी। वहीं, जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान घायल चालक रवि शर्मा का हाल चाल लेते हुए मौजूद चिकित्सकों को समुचित इलाज कराने का निर्देश देकर घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *