आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतन्त्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाले 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जनपद में सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, विद्यालयों, घरों पर शान से तिरंगा फहराया गया। इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
श्री आरडी इंटर कालेज मुहमदल्ला बेलइसा में प्रबंधक ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसी क्रम में तकिया चकला पहाड़पुर में पूर्व बाल श्रम विद्यालय में समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जोखू साहू, नामी चिरैयाकोटी, कैलाश प्रसाद गोंड़, राजेंद्र जायसवाल, राजेश गोंड़, भगवान प्रसाद गोंड़ आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, फरिहा, आजमगढ़ एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, भिवण्डी, महाराष्ट्र के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक नवाज़ अहमद खान द्वारा झंडारोहण किया गया जिसमें चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, प्रधानाचार्या रेखा सिंह एवं सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गाया गया। इसके उपरांत बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। अन्त में छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
इसी क्रम में हरबंशपुर स्थित सर्वाेदय पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, विद्यालय की निदेशिका कंचन यादव एवं प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। संस्थापक/प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा सेवा के के प्रति समर्पित हों तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा। निदेशिका कंचन यादव ने कहा कि ये बच्चे ही देश की तकदीर हैं। यदि इन्हें सही मागदर्शन मिले तो ये देश के सच्चे सिपाही के रूप में देश की सेवा के लिए तैयार एवं तत्पर होगें।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार साधन सहकारी समिति पर रामबदन मौर्य ने ध्वजारोहण किया। ऊजीगोदाम भाजपा कार्यालय पर सुधिराम गौड, महात्मा इंटर कालेज पर ध्वजारोहण अमरनाथ पाठक, साकीपुर में ग्राम प्रधान राहुल तिवारी, कन्या कंपोजिट विद्यालय पर प्रधानाचार्य आयशा खान, भाजपा कार्यालय पर रामहित राजभर तथा देवानंद गुप्ता ने कस्बे के खलीलाबाद मंे ध्वजारोहण किया।
माहुुल प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत माहुल के चेयरमैन लियाकत अली ने नगर पंचायत कार्यालय और रफी मेमोरियल स्कूल माहुल परिसर में झंडा रोहण किया। इस अवसर पर बबलू सिंह, श्याम सिंह, प्रभाकर यादव, नीरज मौर्या, नजरे आलम, संजय कुमार, मुलायम यादव, सोनू यादव, मौसम अली, दिनेश गौतम, खालिद आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत संस्था के प्रधान कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर यादव, राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव और राष्ट्रीय सह-सचिव सुशील अग्रहरि टीडी सिंह, नरेंद्र यादव, प्रवीण यादव, अंकेश, सोमेंद्र मिश्रा, जिलेदार यादव, हरिशंकर पांडेय, चंद्रकला, सुमन, रामाशीष यादव, अमित श्रीवास्तव, सुनील यादव, पूजा विन्द आदि उपस्थित रहे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार फूलपुर कोतवाली परिसर में सीओ किरण पाल सिंह, तहसील परिसर में एसडीएम अशोक कुमार, विकास खंड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डा. शशिकान्त, नगर पंचायत कार्यालय पर नगर अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, सेंट जेवियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक शिव गोपाल सिंह, न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पर चन्द्रिका प्रताप यादव, यथार्थ पब्लिक स्कूल में चन्द्रमौलि पांडेय, पायनियर कान्वेंट स्कूल में प्रबन्धक प्रतीक जायसवाल, विद्युत उपकेंद्र 33।11 परिसर में उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह, तहसील मुख्यालय बिद्युत सब स्टेशन सुदनीपुर में अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया।
मार्टिनगंज प्रतिनिधि के अनुसार बरदह थाना परिसर, पुलिस चौकी ठेकमा, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज बरदह, कंपोजिट विद्यालय कुंभ, प्राथमिक विद्यालय मार्टिनगंज, प्राथमिक विद्यालय बरदह, प्राथमिक विद्यालय अहिरौली, संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता सेवा समिति का कार्यालय, गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरदह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा, रामरती देवी इंटर कॉलेज छतरपुर, प्राथमिक विद्यालय छतरपुर, उदय भारत गैस जीवली, एनएस पब्लिक स्कूल कुर्थुआ कमालपुर, राम बदल सिंह इंटर कॉलेज कोदहरा में ध्वजारोहण किया गया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार एमएम पब्लिक स्कूल, बनारपुर में मुख्य अतिथि लालगंज तहसील के वसीका नवीस अबुल असर उस्मानी ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के चेयरमैन अबुल लैस खान ने कहा कि हम सभी भारतीयों का आपसी मेल-मिलाप और सौहार्द ही हमारे विकास की नींव है। इसे बनाए रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक फैजान अहमद, प्रधानाचार्य राजेश सिंह, अतीक अहमद, रईस अहमद, सुनील कुमार, योगेंद्र यादव, सतवंत रावत, शौकत अंसारी, शैलेंद्र कुमार सिंह, हाफिज कासिम, दीपक मिश्रा, सुभाष चंद्र, शकीला अंसारी, शीज़ा बानो, अनीता सिंह, अनीता सरोज, प्रीति मौर्या, काजल मौर्या, हिना साहनी, आरफा शेख, समर, शिफा नूर फातिमा, लवी सिंह, साक्षी सरोज आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में बसही इकबालपुर में ग्राम प्रधान मोहम्मद सालेह उर्फ सालेहीन ने ध्वजारोहण किया। कर तिरंगे को सलामी दी, तो पूरा परिसर विभिन्न प्रकार के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर मंसूर अहमद, हाफिज मोहम्मद आमिर, सदरे आलम, अफजाल अहमद, गुलशाद अहमद, मास्टर अनीस अहमद, मौलाना अतीउल्लाह, मोहम्मद अकबर, इमरान अहमद, हाफिज फैसल, मोहम्मद नाजिम, हाफिज नबील अहमद, हाफिज हबीबुर्रहमान, आजम आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में मिर्जापुर (देवगांव) के मदरसा अरबिया हाकिमिया में प्रधानाचार्य जावेद आलम, प्रबंध समिति के सदस्य खुर्रम खान तथा अध्यापिका श्रेया चौरसिया और प्राची विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, राकेश गुप्ता (प्रदेश सचिव, कांग्रेस पार्टी), मौलाना नोकेज अनवर, विद्युत चौरसिया, समाजसेवी रियाजुद्दीन, मोहम्मद अहमद, अर्जुन प्रजापति आदि उपस्थित रहे। झंडा रोहण के उपरांत डायरेक्टर प्रवीण सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक चंद्रभान सिंह, प्रिंसिपल राजेश सिंह, अध्यापक हरिशंकर सिंह, अंकुर मिश्रा, कुंदन सिंह, विकास सिंह, अनिल कुमार, विवेक सिंह, ज्ञानेश चौहान, सी.पी. दीक्षित सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम देशभक्ति गीतों और नारों के साथ संपन्न हुआ। इसी क्रम में चिउटहरा मिनी स्टेडियम के मैदान में भव्य ध्वजारोहण किया गया।
इसी क्रम में नाज़मा गर्ल्स इंटर कॉलेज व नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल दौना जेहतमंदपुर में विद्यालय के अध्यक्ष, प्रबंधक सह प्रबंधक हाजी मोहम्मद अनीस, हाजी इसरार अहमद, मोहम्मद हाशिम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मोहम्मद हातिम, मोहम्मद अफसर, मोहम्मद अफरोज, मंसूर प्रधान चुन्नू प्रधान, साजिद बेग, मोहम्मद नदीम अहमद, अजहरुद्दीन अंसारी, प्रदीप कुमार मौर्य, काशिफ और धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सुशील चक्रवर्ती, हाजरा, काशिफा, अवंतिका कौशल दुबे मौजूद रहे। प्रधानाचार्य मोहम्मद कुर्बान शेख, समन्वयक अरविंद मिश्रा, शहबान अल्वी और शशि कला सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में शांती मेमोरियल इंटर कॉलेज एवं न्यू ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल, बेरमा विशंभरपुर देवगांव में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रबंधक जेएन मौर्य ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर रामसेवक यादव, निलेश मौर्य, सतीश मौर्य, श्रीप्रकाश, संगीता सिंह, कृष्णा सिंह, सिद्धार्थ, संतोष यादव, मोहम्मद शकुन, उमेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।
अतरौलिया प्रतिनिधि के पटेल चौक पर वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी शिव मूर्ति सिंह तथा पूर्व फौजी शिव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया। मदिया पार स्थित शहीद उपवन में अमर शहीद भगवती सिंह की आदमकद प्रतिमा के समक्ष निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व प्रत्याशी प्रशांत सिंह के नेतृत्व में ध्वजारोहण हुआ। इस दौरान उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अथर्व सिंह, विपिन सिंह, अखंड सिंह आदि उपस्थित रहे। 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में अधीक्षक डा. एसके ध्रुव, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, भाजपा कैंप कार्यालय पर वरिष्ठ नेता हरिभान पांडे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर स्वास्थ्य अधीक्षक हरिश्चंद्र मौर्य, ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में आरएस कान्वेंट स्कूल महरुपुर, एमपी मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल में प्रबंधक राणा प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। हाई स्कूल टॉपर वैभव सिंह (प्रथम), अंकिता प्रजापति (द्वितीय), अंशिका सिंह (तृतीय) इंटरमीडिएट टॉपर दृ अंशिका अग्रहरि (प्रथम), अमन कुमार (द्वितीय), हर्ष मौर्य (तृतीय) को प्रबंधक राणा प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
बिलरियागंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर पालिका परिषद प्रांगण में चेयरमैन मीना पासवान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ईओ प्रदीप शुक्ला, कोमल पासवान, पूर्व चेयरमैन मो आरिफ खान, प्रधान लिपिक विजय कुमार यादव उपस्थित रहे। आनन्द मेमोरियल एकेडमी में झण्डारोहण प्रबन्धक संतोष वर्मा ने किया। इस अवसर प्रधानाचार्य श्यामकृष्ण तिवारी, रामअवध यादव, ऐकता वर्मा आदि उपस्थित रहे। न्यू लोट्स ग्रुप इस्माईलपुर गोरिया में झण्डारोहण समाजसेवी अभिषेक सिंह और पवन यादव ने संयुक्त रूप से किया। जबकि न्यू लोट्स ग्रुप में झण्डारोहण भाजपा नेता चन्द्रपाल सिंह, भूपेंद्र यादव और सन्तोष चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम गुप्ता, सन्दीप चौरसिया, समर फिरदौस, धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे। आलिया पब्लिक स्कूल में झण्डारोहण प्रबन्धक डॉ सोहेब अहमद ने किया। इस अवसर पर बिद्यालय के डायरेक्टर माज अहमद आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में जय समाज जूनियर हाई स्कूल शेरपुर महवी में झण्डारोहण शिक्षाविद् हरिबंश द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर सिंह, रामल्लन सिंह श्याम कुंवर सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अमित तिवारी, बृजेश सिंह, उत्तम सिंह आदि उपस्थित रहे। थाना बिलरियागंज में झण्डारोहण थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने किया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक लवकुश, दीपक सिंह, हेड कांस्टेबल शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।
पवई संवाददाता के अनुसार दया कम्युनिटी फाउण्डेशन द्वारा ध्वजारोहण एवं सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रगान और तिरंगे को सलामी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ध्वजारोहण के उपरांत संस्था के सदस्यों द्वारा भीमलपुर ग्राम सभा की मुसहर बस्ती में बच्चों को कॉपियां, पेंसिल, पेन, रबर, कटर, तिरंगा झंडा और मिठाइयां वितरित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय चैंपियन आकाश यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरजे यादव, मनोवैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जेबी विश्वकर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग प्रतिभा सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. केएस यादव, व्यवस्थापक एसबी वैद्य, सह-संयोजक डॉ. एसके पासवान आदि उपस्थित रहे।