आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग, हरबंशपुर में पारंपरिक हर्षाेल्लास एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ ओणम उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें केरल की पारंपरिक संस्कृति, नृत्य और गीतों की मनमोहक झलक दिखाई दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. अशोक कुमार सिंह, प्रेसिडेंट बीना सिंह, चेयरमैन फाइनेंस डॉ. शौर्य विक्रम सिंह, प्रिंसिपल अवनी एन.आर., वाइस प्रिंसिपल संदीप मौर्य उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में शिवानंद यादव, श्रीराम यादव, अरविंद कुमार, सर्वेश सिंह, सविता यादव, जूली सिंह, प्रीति यादव, साधना यादव, सोनिया यादव, अंकिता चौबे, भूपेंद्र राम, सौरभ दुबे तथा ज्योति सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और भारतीय सांस्कृतिक एकता एवं विविधता को ओणम उत्सव से जोड़ते हुए इसे सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बताया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार