लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कार्तिक पूर्णिमा शुक्ल पक्ष देव दीपावली के शुभ पर्व पर सिधौना में स्थित शिवाशिव मंदिर व बांवन गांव कूबा की अधिष्ठात्री देवी मंदिर को दीपक, चमकीले झालर चमकीले लाइटों से सजाया गया जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भक्तगण पहले व्रत रहकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना किये। शाम के समय लोगों ने एकजुट होकर श्रद्धा भक्ति विश्वास दिखाते हुए मंदिरों पर दीपक जलाकर रोशनी की। एक साथ जलते हुई दीपकों से मंदिर सहित पूरा क्षेत्र आकर्षण का केंद्र बन गया। देव दीपावली दीपककों का पर्व कहा जाता है। इस पवित्र अवसर पर लोग अपने घरों को, घाटों को एवं मंदिरों को रंगोली बनाकर सजाएं व अपने-अपने परिवार के लिए पूजा पाठ के साथ देवी देवताओं से अपने-अपने घरों में शांति सुख समृद्धि निरोगिता की कामना करते हुए दिखे।
सिधौना बाजार में स्थित शिवाशिव मंदिर स्थल पर पहले वैदिक मंत्रों के साथ भगवान शिव पार्वती और नंदी जी की पूजा अर्चना व आरती सहित दीपक जलाया गया जो बाजार में आकर्षण का केंद्र बन गया। इस त्यौहार के प्रति लोगों के अंदर उत्साह दिखाई दिया। सिद्धेश्वरी धाम पर उक्त अवसर पर राम प्रसाद मिश्रा, वैभव सिंह हैप्पी, विक्रम सिंह बाघे, आनंद सिंह, तारा सेठ, करिया प्रजापति, विक्की सिंह, अशोक यादव, राकेश सेठ, काजू प्रजापति, छोटेलाल गुप्ता, मखन्चु सेठ, राजन मिश्रा, विक्की सिंह, महेश प्रसाद मिश्र, गोपाल सेठ, किशन सेठ, नखडू सेठ, अनिल सेठ, अनिल यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे। सभी भक्ति आरती में भाग लिए व प्रसाद लेकर अपने-अपने घर चले गए।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद