फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर ब्लाक के गांवों में प्रधान द्वारा कराए गये विकास कार्याे में गमन के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के यहां शिकायती पत्र दिये जाने के बाद जांच टीम गांव में पहुंचकर जांच की।
फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत झकहा के राजस्व गाव दशमडॉ के दुर्गेश यादव पुत्र प्यारे लाल ने 14।2।25 को जिलाधिकारी को प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्याे में घोर अनिमितता की शिकायत की थी। जिसके सापेक्ष आठ अप्रैल को एडीओ एजी कृषि द्वारा जाच की गई जांच रिपोर्ट दी गयी दूसरी बार सोलह मई को जाच टीम जिला गन्ना अधिकारी के नेतृत्व में पहुची जाच में कोई कमी नही पाई गई ग्रामीणों ने कार्य कराए जाने की। पुष्टि की मौके पर नापी की गई शिकायत सही नही पाई गई रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय प्रस्तुत की गयी छब्बीस मई को तीसरी बार उपायुक्त उद्योग अजय सिंह व अभियन्ता जिला पंचायत गणेश पाल के नेतृत्व में जाच टीम दो बजे दिन में झकहा पहुची जहा सैकड़ो ग्रामीण पहुचे ओर बिकास कार्य कराए जाने की पुष्टि की ओर कार्य अच्छा मानक के अनुसार कराये जाने का समर्थन किया इसी बीच शिकायत कर्ता ने जाच अधिकारी उपायुक्त जिला उद्योग से कहा मैं जाच से व प्रधान के कराये गए कार्य से सन्तुष्ट हु ग्रामीण भी सन्तुष्ट है ।मैं अपनी शिकायत वापस ले रहा हूं। जांच अधिकारी द्वारा लिखित रूप देने को कहा गया शिकायत कर्ता ने लिखित रूप से पत्र दिया सवा दो घण्टे तक शिकायत कर्ता ओर ग्रामीणों के साथ जाच की गई। इस अवसर पर उपायुक्त जिला उद्योग अजय सिंह व अभियन्ता जिला पंचायत गणेश पाल से पूछने पर बताया गया कि शिकायत कर्ता की शिकायत की जाच की गई शिकायत कर्ता दुर्गेश द्वारा जाच से अपनी संतुष्टि जाहिर की ओर लिखित रूप से अपनी शिकायत वापस लेने के लिए पत्र लिखा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार तकनीकी सहायक विकास राय मो अंजर प्रधान वपूर्व प्रधान सलीम नोशद अहमद अब्दुल्लाह दिनेश यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय