पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत नौबरार देवारा जदीद किता दोयम गांव में विकास कार्याे में धनउगाही की शिकायत पर सोमवार को अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची। अधिकारियों के पहुंचने से गांव में हड़कंप मचा रहा।
उक्त गांव निवासी चंद्रप्रकाश द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध धनउगाही करने का आरोप लगाया गया था जिसकी जांच हेतु खंड विकास अधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। सोमवार को जांच हेतु गठित टीम जब जांच करने पहुंची तो शिकायतकर्ता मौके पर नहीं मिला तथा जांच अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी व अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए। जांच टीम द्वारा एक-एक करके लाभार्थियों का बयान लिया तथा उनसे ग्राम विकास अधिकारी द्वारा धनउगाही करने के बारे में पूछा गया। लाभार्थियों व ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की धनउगाही उनसे नहीं की गई है। इस संबंध में जब शिकायतकर्ता चंद्रप्रकाश से फोन द्वारा बातचीत करने की कोशिश की गई तो फोन बंद मिला। जांच टीम द्वारा बताया गया कि जांच करके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय