पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी तत्पश्चात कप्तान द्वारा परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देष दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई गयी। पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों टियर स्मोक सेल, ग्रेनेड, रबर बुलेट के प्रयोग हेतु हैंडलिंग कराई गयी। इसी क्रम में पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर, पुलिस क्लब, पुलिसकर्मियों के बैरेक, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सालय, डॉग स्क्वाड के रहने की व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण कर साफ-सफाई आदि के संबंध में क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस कार्यालय के कर्मियों व लिपिक संवर्ग से अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाया गया। पुलिस लाईन के विभिन्न शाखाओं व आवासीय परिसरों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ-सफाई हेतु दिशा-निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भोजनालय में बने भोजन को ग्रहण कर गुणवत्ता को परखा गया तथा भोजनालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान अमरिंदर सिंह, गौरव कुमार-क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *