सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ा छात्र, सुसंस्कृत एवं ज्ञानवान होता है: ओम प्रकाश

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा खुर्द का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। साथ ही कक्षा अष्टम के छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गयी। मुख्य अतिथि भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक व पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह तिलखरा ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भाजपा लालगंज के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व श्रीप्रकाश सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्रों को किया सम्मानित। एलकेजी वन में स्वस्तिका सिंह, एलकेजी टू में जान्हवी यादव ने प्रथम स्थान, द्वितीय में आयुष कुमार, तृतीय में पलक कुमारी, चतुर्थ में आदर्श यादव, पंचम में अंश भारद्वाज, षष्टम में चांदनी कुमारी, सप्तम में रोहन कुमार तथा अष्टम में रोशनी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम फहराया।
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह तिलखरा ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ा हुआ छात्र, सुसंस्कृत एवं ज्ञानवान होता है। वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है। विद्यालय के प्रबन्धक उमाशंकर मिश्र, मण्डल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व श्रीप्रकाश सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं के उत्तम भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य बृजभूषण शुक्ल ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अर्चना सिंह, सुनील प्रजापति, धर्म राज चौहान, रीता यादव, अंकिता, मन्ता प्रसाद, खुशबू यादव, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह तथा संचालन प्रधानाचार्य बृजभूषण शुक्ल ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *