आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में चार दिनों बाद गुरुवार से शुरू वृद्धि सोमवार को तेज हो गई। 24 घंटे के अंदर 44 सेमी की वृद्धि से मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाला के पास जलस्तर खतरा निशान 71.68 मीटर से 18 सेमी ऊपर 71.86 मीटर पर पहुंच गया, जबकि रविवार को यहां का जलस्तर 71.42 मीटर रिकार्ड किया गया था। यानी 24 घंटे में 44 सेमी की वृद्धि हुई।
प्रति घंटे दो सेमी की वृद्धि का असर यह रहा कि कई गांवों के रास्ते पानी में डूब गए और झगरहवा गांव के पास कटान तेज हो गई है। नदी के मुहाने पर आने के बाद गांव के लोग अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे थे। नदी का बढ़ता जलस्तर देख प्रशासन ने बांका, बूढ़नपट्टी व सोनौरा गांव में नाव का संचालन शुरू करा दिया है।
प्राथमिक विद्यालय बगहवा की चहारदीवारी तक बाढ़ का पानी पहुंचने से वहां पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। पांच दिनों से बढ़ रहे पानी से ग्रामीणों की बेचौनी बढ़ने लगी है। नदी खतरा निशान से 18 सेमी ऊपर बह रही थी, जिसे देख देवारा क्षेत्र के लोगों की बेचौनी काफी बढ़ गई है।
इस बीच पंद्रहवें दिन सोमवार की सुबह आठ बजे 294227 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पानी छोड़ने का प्रभाव अब साफ दिखने लगा है और इससे ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ने लगी है। इस प्रकार अब तक नदी में कुल 45,81,692 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। जलस्तर में तीन महीने उतार-चढ़ाव होने से प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। सोमवार को विवेकानंद दुबे ने कटान स्थल झगरहवा और बगहवा आदि का निरीक्षण किया। फिलहाल राहत की बात यह है कि गांवों की आबादी में पानी नहीं पहुंचा है, लेकिन शाहडीह, बूढ़नपट्टी, बांका, अभ्भनपट्टी, सोनौरा व मानिकपुर सहित कई गांवों के संपर्क मार्गों पर पानी चढ़ गया है और बूढ़नपट्टी, बांका, सोनौरा व मानिकपुर के पास नाव का संचालन शुरू कर दिया गया है, जो आसपास गांवों के लोगों के आवागमन का सहारा बन रही है। दूसरी ओर प्रशासन ने बचाव व राहत कार्य के लिए 10 बाढ़ चौकियों की स्थापना के साथ 14 स्थानों को राहत शिविर के लिए चयनित किया जा चुका है। बाढ़ खंड विभाग के साथ तहसील प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है।
इनसेट-
बच्चों की छुट्टी, शिक्षक करेंगे ड्यूटी
आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र हरैया के प्राथमिक विद्यालय बगहवा की चहारदीवारी तक बाढ़ का पानी पहुंचने के बाद विभाग ने बच्चों के लिए अवकाश का निर्देश दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार राय ने बताया कि वहां के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दें, लेकिन सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे। शिक्षकों को आसपास के गांवों में संचारी रोगों से बचाव की जानकारी के साथ विभाग को बाढ़ की स्थिति से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल