कोहरे के कारण गंगा विलास क्रूज की रफ्तार पर भी पड़ा असर

शेयर करे

बीएचयू में आयोजित होने वाले सुफलाम कार्यक्रम में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ

वाराणसी। भारत की सबसे लंबी जलयात्रा पर निकले गंगा विलास क्रूज के नौ जनवरी को काशी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। बताया गया है कि कोहरे के कारण क्रूज की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। वहीं, काशी से डिब्रूगढ़ तक की 32 सौ किलोमीटर लंबी यात्रा पर रवाना होने वाले इस क्रूज और गंगा की रेत पर बनाई जा रही टेंट सिटी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी आएंगे। वह बीएचयू में आयोजित होने वाले सुफलाम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तैयारियों का जायजा लेंगे।

गाजीपुर में देखा लॉर्ड कार्नवालिस का मकबरा

गंगा विलास क्रूज से 32 स्विस टूरिस्ट कोलकाता से काशी के लिए रवाना हुए हैं। आज स्विस टूरिस्ट गाजीपुर में लॉर्ड कार्नवालिस का मकबरा देखा। स्विस टूरिस्ट के स्वागत में गाजीपुर के कलक्टर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद क्रूज काशी के लिए रवाना होगा। माना जा रहा है कि 9 जनवरी को क्रूज काशी आ जाएगा। काशी में 10 जनवरी को पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से टूरिस्ट का भव्य स्वागत किया जाएगा। काशी भ्रमण के बाद स्विस टूरिस्ट चुनार जाएंगे। चुनार का किला घूमने के साथ ही स्विस टूरिस्ट मिजार्पुर की लोक कला कजरी से भी रूबरू होंगे।

शंकर महादेवन करेंगे मनोरंजन

जाने-माने गायक शंकर महादेवन 12 जनवरी को श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक घंटे की प्रस्तुति देंगे। 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज काशी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) तक 32 सौ किलोमीटर की यात्रा के लिए रवाना होगा। 50 दिन की यह यात्रा भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगी। यह यात्रा विश्व विरासत से जुड़े 50 से अधिक जगहों पर रुकेगी। यह जलायन राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों से भी गुजरेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क शामिल हैं। यात्रा उबाऊ न हो, इसके लिए क्रूज पर गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *