निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देना एक पीड़ित को भारी पड़ गया, लेकिन उसे जांच के बाद न्याय भी मिल गया। प्रार्थना पत्र देने के दूसरे दिन पहुंचकर पीड़ित से जबरन छह हजार रुपये वसूलने वाले दोनों सिपाहियों को निजामाबाद पुलिस ने गुरुवार को रानी की सराय स्थित रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में हुसामपुर बड़ागांव के कैलाश प्रजापति ने गुरुवार को निजामाबाद थाने में तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया था कि 28 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय विपक्षी से जमीनी विवाद के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। उसके अगले दिन दो सिपाहियों ने घर आकर कहा कि प्रार्थना पत्र की जांच करने आए हैं। एक के नेम प्लेट पर अजीत कुमार यादव तथा दूसरे के नेम प्लेट पर सत्यदेव पाल लिखा था। दोनों ने विपक्षी पर मुकदमा लिखवाने के नाम पर ज्यादा पैसे की मांग करते हुए डरा-धमकाकर जबरन 6000 रुपये ले लिए। इस पर दोनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। विवेचना के दौरान दोनों का नाम प्रकाश में आया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया अजीत कुमार यादव ग्राम टेकारी धर्मशाला, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी का रहने वाला और एफआइआर सेल पुलिस कार्यालय में तैनात था, जबकि सत्यदेव पाल ग्राम अडियार, थाना सुरेही, जनपद जौनपुर शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय जनपद मऊ में तैनात था। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ प्रमोद कुमार सिंह, सिपाही दिनेश चन्द्र व विक्रम मौर्या शामिल रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र