रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊजीगोदाम बाजार में फर्जी आनलाइन भुगतान कर तीन हजार की मिठाई खरीदकर ठग फरार हो गये। ऊजीगोदाम बाजार मंे शुभम मोदनवाल की दुकान पर कार सवार दो व्यक्ति दिन में पहुंचे और काजू की बर्फी की कीमत पूछ तीन हजार की तौल करा ली। भुगतान आनलाइन कर चलते बने। इधर जब दुकान स्वामी ने खाते को चेक किया तो पता चला कि पैसा खाते मंे आया ही नहीं। आसपास तलाश किये लेकिन पता नहीं चला। वाहन सवारांे ने दो फल दुकानों पर जूस पीने के बाद इसी तरह भुगतान कर चलते बने थे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा