फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के निर्देश के क्रम में बीस जुलाई से पौधारोपण कार्यक्रम की सफलता के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा ने फूलपुर ब्लाक के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की।
बैठक में बन विभाग की नर्सरियों से पौधों की उठान कर गांव में लगवाने के लिए कहा गया। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि बीस जुलाई से विशाल पौधा रोपण अभियान को सफल बनाने के लिए मेरे द्वारा पवई और फूलपुर ब्लाक का भ्रमण कर प्रधानों के साथ बन विभाग की नर्सरियों से पौध उठान की स्थिति की समीक्षा की गयी। अब तक 45 प्रतिशत पौधों की उठान की गई है। समस्त सचिवों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के पौधों का उठान हर हालत में कर लें। उन्होंने बताया कि फूलपूर ब्लाक का पौध रोपण का लक्ष्य एक लाख इकतालीस हजार दिया गया है जिसे हर हाल में कराना है। इस अवसर पर प्रधान लल्लन प्रसाद यादव, महताब, अंकुर यादव, राम अवध यादव, अध्यक्ष प्रधान संघ अमित यादव, अंदना सिंह, नीरज यादव, जमशेद सहित बीडीओ विमला चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम यादव, एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय