आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतारपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल के 11वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी शहर गौरव शर्मा, वरिष्ठ अस्थि सर्जन डा.मनीष त्रिपाठी, जयनाथ सिंह तथा विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने संयुक्त रुप से मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। जूनियर वर्ग के बच्चों ने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न गतिवधियों तथा प्रतिभा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। शैक्षिक स्तर पर अपनी प्रतिभा की कीर्ति पताका को विद्यालय के क्षितिज पर प्रसारित करनेवाले सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। अपनी कक्षा में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। विद्यालय की शिशु वाटिका के नन्हें -मुन्हें नौनिहालों को कार्यकारी निदेशक श्री श्रीश अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय स्थापना का दिन न केवल एक तिथि का बल्कि उस प्रेरणा, समर्पण और परिश्रम का प्रतीक है जिसने इस संस्था को शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित स्थान दिलाया। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान देना ही नहीं है अपितु विद्यालय ऐसे विद्यार्थियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है जो न केवल विद्वान हों, बल्कि संवेदनशील, उत्तरदायी और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण भी हों।
प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि आज का यह अवसर विद्यालय की शैक्षिक यात्रा, उपलब्धियों और छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को समर्पित है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार