निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के बड़ागांव में स्थित श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंटरमीडिएट की मान्यता विज्ञान वर्ग से मिली है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। प्रबंधक जयंत कुमार मिश्र ने बताया कि इस विद्यालय को 1962 में जूनियर हाई स्कूल की मान्यता प्राप्त हुई थी और 1964 में हाई स्कूल की मान्यता मिली थी। 2025 में इंटरमीडिएट की मान्यता मिली है। पूर्व प्रबंधक चंद्रभान मिश्र ने बताया कि मान्यता प्राप्त होने से क्षेत्र के बालक बालिकाओं को दूसरे जगह नहीं जाना होगा और क्षेत्र का विकास होगा। विद्यालय को इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त होने पर शनिवार को विद्यालय में मिष्ठान वितरण किया गया और सभी स्टॉप के लोगों ने प्रबंधक को बधाई दिया। इस अवसर चंद्रभान मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, इंद्रभान मिश्र, सदानंद मिश्र, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, अजय कुमार मिश्र, प्रवीण कुमार उपाध्याय, रंजीत चौहान, जगदंबा चौहान आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र