फूलपुर आजमग़ढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य ग्रामीण सफाईं कर्मचारी संघ के आह्वाहन पर तहसील स्तरीय ब्लाक सफाईं कर्मचारी संघ के अध्यक्षों के नेतृत्व में सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नामित उपजिलाधिकारी फूलपुर को दिया।
उत्तर प्रदेश पंचायतीराज सफाईं कर्मचारी संगठन के आह्वाहन पर पूर्व निर्धारित धरना प्रदर्शन ज्ञापन की तिथि निर्धारित की गई थी। उक्त के क्रम में सोमवार को फूलपुर पवई अहिरौला के सफाईं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सफाईं कर्मचारी साथियों के साथ तहसील मुख्यालय पर उपस्थित हुए। जिलाध्यक्ष सफाईं कर्मचारी संगठन सीपी यादव, जिलामंत्री ओमकार नाथ के नेतृत्व में नारे लगाते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात ब्लाक अध्यक्षों के साथ जिलाध्यक्ष सीपी यादव, ओमकार नाथ ने उपजिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार गंगवार को मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन दिया। उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि आप की मांग से संबंधित सूचना शासन स्तर तक भेज दी जाएगी।
मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन मंे उल्लेख किया है कि जून में माह में ग्राम पंचायत अधिकारी की होने वाली चयन प्रक्रिया में 20 प्रतिशत ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर प्रमोशन दिया जाय। सफाईं कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जाय। सफाईं कर्मचारियों के पद नाम परिवर्तित करके पंचायत सेवक किया जाय। ग्रेड 1800 से 1900 किया जाय। प्रधान के नियंत्रण से मुक्त किया जाय। पुरानी पेंशन बहाल किया जाय। इस अवसर पर सुबास यादव, राकेश यादव, लालमन, अखिलेश, राम आधार, सन्देश, अवधेश, दीलिप, खूबेलाल, जय नरायन, तारा देवी सहित सैकड़ों सफाईं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय