लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी से प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी सप्लाई के लिए जमीन के अंदर डाली जा रही पाइप के संबंध में शिकायत की।
प्रधानों ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा ग्राम पंचायत में पहले से बने इंटरलॉकिंग, रास्ता, सीसी रोड व खड़ंजा की खुदाई कर पाइपलाइन डाला जा रहा है। लेकिन इन क्षतिग्रस्त रास्तों की मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। उपेंदा गांव के प्रधान राम बचन ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण जनता अब ग्राम प्रधानों से सवाल कर रही है। उन्होंने कहा बीडीओ से शिकायत पहले भी की गई लेकिन ठेकेदारों पर कोई असर नहीं हो रहा है। आज विकास खंड अधिकारी से समस्त प्रधानों ने पुनः शिकायत की। इस संबंध में बड़ागांव के प्रधान रविंद्र राय तथा तिरौली के प्रधान दिनेश चौहान, सिकरौरा के प्रधान उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों को रास्ता टूटने से काफी समस्या हो रही है। इस पर विशेष दिए ध्यान दिए जाने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रधान आनंद यादव, सुरेश यादव, अजित प्रजापति, डॉ.संजय चौहान, संजय यादव, पप्पू लाल यादव, शिव बदन यादव, रामचंद्र प्रधान मिर्जा आदमपुर ने पाईप लाइन डालते समय तोड़े गए रास्तों को अविलंब दुरूस्त कराए जाने की मांग की। उन्होंने घरौंदी का भी मामला उठाया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद