लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर हाइवे से उतर कर देवगांव बाज़ार में जाने वाली सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जाने के बाद अब यहां की सड़क कुछ स्थानों पर टूटने लगी है। कई जगह गड्ढे होने से आये दिन राहगीर गिर जा रहे हैं। गड्ढों को विभाग के लोग भी देखते हैं, मगर इसकी अनदेखी करके चले जाते हैं। ऐसे में जब आम जन उपरोक्त समस्या के हल के लिए विभाग से पूछता है तो संतोष जनक जवाब नहीं मिलता।
देवगांव निवासी फरहान खान ने बताया कि उनके द्वारा एक स्थान पर हुए गड्ढों की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार के जन सुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई तो विभाग द्वारा कागजी तौर पर निस्तारण करके पल्ला झाड़ लिया गया। आख्या दी गई की गड्ढा की भराई कर दी गई। जबकि शिकायत कर्ता के अनुसार गड्ढे अपनी जगह वैसे ही मौजूद हैं तथा लोग उन गड्ढों में चलने को मजबूर हैं। ऐसे में संबंधित विभाग की इस लापरवाही से जनता परेशान है। देवगांव बाजार निवासी सुबास कुमार, सहीम अहमद, मोनू, अरहान अहमद ने गड्ढे की वजह से मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को होने वाली तकलीफ़ के निस्तारण की अविलंब मांग की है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद