पौहारी बाबा जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरैठ बाजार से प्रसिद्ध पौहारी बाबा स्थान जाने वाला मार्ग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। शुक्रवार की रात हल्की बरसात में ही सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई देने लगे व पूरी तरह से जलजमाव हो गया। स्थानीय समाज सेवी व लोगों ने इसकी आवाज कई बार उठाई, कई बार प्रार्थना पत्र दिया किंतु संबंधित अधिकारियों ने इसको अभी तक संज्ञान में नहीं लिया, जबकि इसी इसी रास्ते पर प्रसिद्ध मजार भी स्थित है जिसमें हजारों की संख्या में जायरीनों का जत्था माथा टेकने यहां आते हैं।
शुक्रवार की रात बारिश होने के बाद गड्ढा युक्त सड़क पर जलजमाव हो गया जिसकी वजह से मौनी अमस्या के दिन आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गड्ढे में कई लोग गिरकर चोटिल भी हुए हैं तो कई महिलाओं के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। सड़क पर पानी लग जाने की वजह से 1 से 2 फीट तक के गड्ढे नहीं दिखते हैं जिसकी वजह से आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी अभी जिम्मेदार अधिकारी इसका ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि इस पौराणिक धार्मिक स्थल का भ्रमण करने तथा दर्शन करने के लिए दूरदराज से लोग यहां आते हैं और पूजा अर्चना कर वापस जाते हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *