पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमगढ़ से बिलरियागंज जाने वाले मार्ग पर स्थित पटवध कौतुक सरैया बाजार से पश्चिम रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चांदपुर पटवध के बगल से एक पिच रोड निकलकर मानपुर, हरखपुर, तोहफापुर, मढैया होते हुए बिंदवल तक जाती है जिससे क्षेत्रीय लोगों को बिंदवल, परशुरामपुर, कंधरापुर जाना बहुत आसान हो गया था। आम जनता इसी रोड से अपने गंतव्य स्थान को जाती थी और गांव के लोग भी अपने दरवाजे तक सकुशल सुरक्षित पहुंच जाते थे। यह रोड जिला पंचायत से बनी हुई थी। आज इसका आलम यह है कि इस पर चलना दूभर हो गया है। पूरा रोड गड्ढे में तब्दील हो गया है। बड़े-बड़े गिट्टक तक इधर-उधर बिखरे हुए हैं। कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन दो-चार राहगीर इस पर गिरकर चोटिल न होते हों लेकिन किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि की निगाह इस रोड पर नहीं पड़ रही है। कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि शायद इस रोड का टेंडर हो चुका है लेकिन आज तक इस पर कोई काम नहीं हुआ न तो कोई ठेकेदार और अधिकारी इसका निरीक्षण करने आए। इस बाबत जब पीडब्लूडी अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह रोड पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत नहीं है। पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले इधर नजदीकी क्षेत्र में जो भी रोड है उनको गढ्ढा मुक्त किया जा रहा है।
रिपोर्ट-बबलू राय