आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार को कोटेदार संघ भारी संख्या में उपस्थित होकर अपनी मागों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे कोटेदारों द्वारा सड़क जाम की सूचना पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ने उन्हे कड़ी चेतावनी दी।
कोटेदार संख के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित होकर खाद्यान्न एवं चीनी लाभांश बढ़ाने व मिनिमम इन्कम गारन्टी दिये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कार्यालय व जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने जा रहे थे। कोटेदारों द्वारा सड़क जाम की सूचना पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ने उन्हे कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होने कहा कि रास्ता रोकना अच्छी बात नहीं है कोई स्कूल जा रहा है या अस्पातल जा रहा है या फिर किसी को बाहर जाना है तो रास्ता जाम करना ठीक नहीं है। आप सभी समझदार हैं आज के बाद यदि कोई रास्ता रोकते हुए पाया गया तो अच्छा नहीं होगा। आप खुद शर्मिदगी महसूस करते हैं तो ठीक नही ंतो शर्मिंदा करके मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। रास्ता चलने के लिए बना है रोकने के लिए नहीं। रोड धरना प्रदर्शन के लिए नहीं है आप को जो बात कहनी है सम्बैधानिक तरिके से कहिए। आप की बात वाजिब है या नही ंहम नहीं जानते लेकिन आप के कहने का तरिका वाजिब और लोकतांत्रिक होना चाहिए। देश का नागरिक होने के नाते रास्ता जितना मेरे लिए जरुरी है उतना ही आप लोगों के लिए भी।
रिपोर्ट-सुबास लाल