आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गजाधर गुरुकुल नन्हकूदास महाविद्यालय वाजिदपुर, सद्भावना फार्मेसी कालेज डींगुरपुर, सद्भावना इंटर कालेज डींगुरपुर में स्वतंत्रता दिवस पर कालेज के चेयरमैन मनीष यादव ने झंडारोहण किया। श्री यादव ने कहा कि हमारे व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक जीवन से महत्वपूर्ण हमारा देश है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैै। इससे हर नागरिक की सहभागिता से यह राष्ट्रीय उत्सव बन गया है। 75 वर्ष की यात्रा में हर किसी का योगदान है। भारत को मूर्त रूप देने की जिम्मेदारी देश के युवाओं और महिलाओं पर है। उन्हें कल का भारत गढ़ना है। उन्होंने युवाओं पर चिन्ता भी जतायी। श्री यादव ने कहा कि जब शिक्षित होंगे तभी समाज और देश की रक्षा कर सकेंगे। इस अवसरपर प्रधानाचार्य कैलाश यादव (बबलू), कमलेश, महादेव, विभागाध्यक्ष बीरबल राम, चंदन निषाद, रामानन्द यादव, अजय अकेला, लालबहादुर चौरसिया, श्वेता भारती, अंतिमा, अमिता सिंह, रासमजीत यादव, कुसुम सिंह, सर्वेश यादव, विवेक यादव, अफजल आजमी, बृजराज यादव, फौजदार यादव, राजेंद्र यादव, आलोक यादव, राजाराम यादव, रामचन्दरसिंह, महेश यादव, सुमिन्दर निषाद, संजय सिंह, नन्हे सिंह, पिंकू सिंह, पारस यादव, हरिकेश यादव, हरिप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार तहसील प्रागण में उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नरायन त्रिपाठी, कोतवाली फूलपुर में क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा, पायनियर कान्वेंट स्कूल में प्रबन्धक अंशुमान जायसवाल, सेन्ट जेवियर हाई स्कूल में प्रधानाचार्य शिव गोपाल सिंह, प्राथमिक विद्यालय भोरमऊ में प्रधानाध्यापक चन्द्रभान यादव, पंचायत भवन पुष्पनगर में प्रधान प्रतिनिध अजय कुमार सोनू, ग्राम पंचायत बखरा में प्रधान मीरा देवी, विद्युत सब स्टेशन पर अवर अभियंता देवेन्द्र सिंह, विद्युत सब स्टेशन पर उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह, गद्दोपुर विद्युत केन्द्र पर अवर अभियंता ओमप्रकाश गौतम, क्षेत्र पंचायत कार्यालय में ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रांगण चिकित्साधीक्षक डा.अखिलेश कुमार ने झंडा फहराया। इसी प्रकार कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल अम्बारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव, अनवार पब्लिक स्कूल गोधना में डायरेक्टर डॉ.सोहराब सिद्दीकी, दिलजहां मेमोरियल गर्ल्स कालेज में प्रबन्धक हाजी अनवारुल हक, रामबचन महाविद्यालय खोरासो में प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, गया प्रसाद स्मारक राजकीय पीजी कालेज अम्बारी में प्राचार्य जयसिंह ने ध्वजारोहण किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/मुन्ना पाण्डेय