अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के धौरहरा निवासी आदिल पुत्र खालिद का भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयन होने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वे भारत-बांग्लादेश दिव्यांग मैत्री क्रिकेट के हिस्सा बने हैं।
मोहम्मद आदिल पुत्र खालिद निवासी धौरहरा बचपन में क्रिकेट खेलते समय अपना दोनों पैर गवां चुके क्रिकेट के प्रति दीवानगी से भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयनकर्ताओं ने शामिल किया है। गुजरात के लाल भाई स्टेडियम सूरत में 9 से 11 मार्च तक आयोजित भारत बनाम बांग्लादेश मैत्री दिव्यांग 20-20 मैच में 15 खिलाड़ियों में चयन हुआ है। भारतीय टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया जिसमें मोहम्मद आदिल ने खेला नहीं किंतु टीम के हिस्सा रहे।
आदिल घर से 4 मार्च को अपने माता-पिता की अनुमति से गुजरात के लाल भाई स्टेडियम सूरत में भारत-बांग्लादेश मैत्री दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए निकले। उनके चयन की सूचना के बाद पूरा परिवार गुरुवार के खेल में भारत की जीत की दुआ कर रहा था। टीम के 11 खिलाड़ी में शामिल नहीं होने के बाद भी भारतीय टीम के जीत पर उत्साहित आदिल ने फोन कर अपने परिजनों को जीत की सूचना दी। वही उनके परिवार में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने बधाई दी। आदिल के पिता मोहम्मद खालिद व माता आसमा खातून भाई साजिद और उनकी पत्नी सादिया और उनके दो बच्चे पिता की उपलब्धि पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
रिपोर्ट-फहद खान