माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कथावाचक आचार्य कौशल किशोर ने माहुल के रामलीला मैदान में दो माह बाद यज्ञ कराने की घोषणा किया है जिसमें जगतगुरू रामभद्राचार्य जी शामिल हांेगे।
नगर के रामलीला मैदान में रविवार देर शाम नगर के संभ्रांत लोगों की बैठक में आचार्य कौशल किशोर ने घोषणा करते हुए कहा कि सनातन और संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्पित इस यज्ञ का पताका पांच सितंबर को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लगाया जाएगा। उन्होंने यज्ञ पताका लगाने हेतु आचार्य धरणीधर पांडेय के नाम की घोषणा किया और कहा कि गुरुदेव रामभद्राचार्य द्वारा इस यज्ञ की तिथि नवंबर माह में निर्धारित होनी है और यज्ञ में उनका संबोधन भी होना है।
बैठक में भाजपा माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय, सोनू सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, संजय मोदनवाल, विनय पांडेय, पंडित धरणीधर पांडेय, संतोष मोदनवाल, सुजीत जायसवाल आंसू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह