माडल गांवों में नहीं पहुंच रही विकास की किरण

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। माडल गांव के रूप में चयनित गांवों का विकास धन के अभाव में नहीं हो पा रहा है। एक माह समाप्त होने के बाद भी ग्रामसभा के सिंगल नोडल एकाउंट में शासन द्वारा अब तक धन अवमुक्त नहीं किया गया है।
धन के अभाव के कारण स्वच्छ भारत मिशन योजना फलीभूत नहीं हो रही है। गांव स्वच्छ रहे, उसके लिए सोख्ता गड्ढा, खाद गड्ढा, कचरा पात्र, प्लास्टीक बैंक, आरआरसी सेंटर, ई-रिक्शा जैसे महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण सरकार द्वारा घोषित 31 दिसम्बर 2024 तक सभी गांव माडल गांव के रूप में परिवर्तित नहीं हो सका। सभी कार्य धन के अभाव में बाधित है। महिला ग्राम प्रधान चरौआ बिनीता यादव, बीबीगंज प्रधान कैलाश यादव, राजापुर रविदेव आदि का कहना है कि जब तक खाते में धन नही आ जाता तब तक कार्य कराना सम्भव नहीं है। इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खंड प्रेरक अनूप कुमार मौर्य ने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर ग्राम पंचायत के सिंगल नोडल खाते में धन आ जायेगा। धन प्राप्त होते ही सभी कार्य का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर राधेश्याम यादव ने बताया कि समस्त कागजी कोरम पूर्ण कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। बीच में कई अवकाश होने के कारण धन आने में बिलम्ब हुआ है। इसी सप्ताह चयनित गांव के सिंगल नोडल खाते में धन पहुच जाएगा। धन आते ही युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *