अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विज्ञान के बलबूते हम तरक्की की ओर बढ़ सकते हैं। इसलिए विज्ञान विषय के प्रति छात्रों को एकाग्रता दिखाना जरूरी है। प्रदर्शनियों का उद्देश्य लोगों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना होता है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता देवी प्रसाद पाण्डेय नें युवा विकास समिति व राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा धनन्जय पब्लिक स्कूल जगदीशपुर अतरौलिया में शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने डीएनए से जुडी विस्तृत जानकारी भी बच्चों को प्रदान की।
आचार्य अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा की इस प्रदर्शनी के जरिये बच्चों ने अपने अन्दर की वैज्ञानिक क्षमता का परिचय दिया है। जो यह साबित करता है बच्चों के अन्दर सीखने की ललक मौजूद है। विद्यालय के निदेशक पद्माकर तिवारी नें कहा कि इस तरह के आयोजन का विज्ञान प्रसार के क्षेत्र में बड़ा योगदान होता है। प्रधानाचार्य रूचि तिवारी ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी ने बच्चों को करके सीखने का अवसर दिया है। जिसके जरिये वह सौर सिस्टम, आपदा प्रबंधन, चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या विज्ञान के सरल प्रयोग सहित कई मुद्दों पर निपुण हो पायें हैं। कार्यक्रम को अमरेश पाण्डेय अमृत, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र पाण्डेय, अजय पाण्डेय, अरविन्द चौहान, विजय तिवारी, आशीष तिवारी, माला पाण्डेय, निशा मिश्र, प्रगति, जया, सुरेन्द्र निषाद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद