बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक ओर शासन प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी ही इन निर्देशों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं। बिलरियागंज थाने पर तैनात एक सिपाही का बिना हेलमेट बाइक चलाना और मोबाइल फोन पर बात करते हुए थाने में प्रवेश करना नियमों की खुली अवहेलना है। गौरतलब है कि आम जनता को हेलमेट पहनने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी जाती है। लेकिन जब कानून के रक्षक ही नियम तोड़ते हैं तो व्यवस्था पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र