मुबारकपुर में दिखेगी हथकरघा बुनाई की प्रक्रिया, होगा फैशन शो

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लंबे समय से कारोबार में ठहराव से परेशान मुबारकपुर के बुनकरों के लिए अच्छी खबर है। नाबार्ड की ओर से नगर के विपणन केंद्र पर बुधवार को राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। मंशा बुनकरों में नई ऊर्जा का संचार करना है। कार्यक्रम के दौरान हथकरघा बुनाई की प्रक्रिया के सजीव प्रसारण के साथ फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक आरिफ खान ने बताया कि नाबार्ड अपनी स्थापना के समय से ही कृषि के साथ गैर कृषि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर योगदान कर रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष मुबारकपुर कस्बे में स्थित विपणन केंद्र में आयोजन किया जा रहा है।
मुबारकपुर का हथकरघा उद्योग पिछली कई शताब्दियों से हैंडलूम उत्पादों में अपनी एक अलग पहचान रखता है। यहां बने वस्त्र पूरी दुनिया में इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ दशकों में तकनीकी में परिवर्तन और अन्य कारणों से मुबारकपुर के हैंडलूम करोबार में एक ठहराव आया है।
मुबारकपुर हैंडलूम उद्योग के समक्ष आई चुनौतियों को समझने और यहां के उत्पादों को आज के फैशन से जोड़ने में यह कार्यक्रम एक बड़ा अवसर सामने रख रहा है। मुबारकपुर हैंडलूम एक्सपो शीर्षक से आयोजित होने वाले इस समारोह में हैंडलूम फार सस्टेनेबल फैशन विषय पर सेमिनार, हथकरघा बुनाई की प्रक्रिया का सजीव प्रदर्शन एवं फैशन शो का आयोजन होगा। इस आयोजन में नाबार्ड उत्तर प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक, सनतकदा की संस्थापक माधवी कुकरेजा, श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय की निदेशक हिना देसाई सहभागिता करेंगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *