सृष्टिमीडिया लाटघाट (आजमगढ़)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया विकासखंड के पिहार गांव में बने पशुशाला में आए दिन पशुओं के मरने की सिलसिला जारी है। पिहार पशुशाला की हालत बद से बदतर है।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के पिहार गांव में स्थित पशुशाला की हातल काफी खराब है। यहा पर तैनात कर्मचारी सूरज यादव, सलीम मोहम्मद और मनीष ने बताया कि यहां कुल 85 से 90 पशु हैं। जिसमें 5 पशु बीमार है। बीमार पशुओं की हालत यह रही कि कान में टैग लगा था। उनकी सांसे चल रही थी। जबकि लोगों ने बताया कि डा. दवा इलाज कर रहे हैं। चारे के अभाव में पशु की हालत बिगड़ती जा रही है। गांव के शेषनाथ पटेल ने बताया कि पशुओं को चारे के अभाव में मरना पड़ रहा है। देखभाल नहीं हो पा रही है। देवनाथ ने बताया कि यहां पशुओं के मरने का सिलसिला बराबर जारी है। चारे के अभाव में पशु मर जा रहे हैं इस संबंध में जब तहसीलदार सगड़ी अभिषेक सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है अभी पता करते हैं और इसकी जांच कराएंगे। उपस्थित कर्मचारी बताएं कि कमरे में भूसा बंद किया गया है। तैनात कर्मचारियों का वेतन भी 4 माह से नहीं मिल रहा है।
रिपोर्ट-विजय यादव