पीड़ित की जमीन को थानाध्यक्ष ने कराया कब्जामुक्त

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत भावारायपुर गांव में दो दिन पहले दबंगों द्वारा भाजपा नेता व शक्ति केंद्र संयोजक ओमकार गौंड के घर को ट्रैक्टर से गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पीड़ित पक्ष द्वारा थाने बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश राय तथा मंडल महामंत्री सूर्य प्रकाश मिश्रा के साथ पहुंचकर विपक्षी जियाउद्दीन और सदरूद्दीन तथा कुछ अज्ञात लोगों द्वारा घर गिराने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया। जिसको लेकर बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील दुबे मय हमराह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश करने लगे। आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस द्वारा कई जगह दबिस देते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत पाबंद किया गया और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को थाने पर लाकर सीज कर दिया गया।
मंगलवार दोपहर को बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील दुबे के नेतृत्व में लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों द्वारा पीड़ित पक्ष की जमीन में कब्जा करते हुए गुमटी रखी गई थी जिसको पुलिस प्रशासन गुमटी को हटवा कर अभियुक्त की जमीन में रखवा दिया। थानाध्यक्ष सुनील दुबे द्वारा लेखपाल से कहा गया कि पीड़ित की जमीन पैमाइश द्वारा चिन्हित करके पीड़ित की बाउंड्री कराते हुए विवाद को समाप्त कराया जाए। वार्ता के दौरान पीड़ित ओमकार गोंड ने बताया कि मैं पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ट हूं।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *