रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरांे की सक्रियता बढ़ गई है। ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं जिससे कामयाब नहीं हो रहे। दो तीन गांवों में चोरों ने उपस्थिति दर्ज कराई लेकिन लोगों के जगने से भाग निकले।
थाना क्षेत्र के सहिगड़ा गांव में राज के घर में खेत के रास्ते चोर पीछे से घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे कि महिलाओं की निगाह पड़ गई जिससे वे भाग निकले। इसी रात चकीदी गांव में सोमरन के घर में चोर पीछे से रखी ईंट के सहारे छत पर चढना चाह रहे थे र्कि इंट अचानक गिरने लगी और भाग निकले। सपहिया गांव मंे सरबजीत के घर में टीनशेड के सहारे चढना चाह रहे थे कि आवाज सुन घर के लोग जग गये और भाग निकले। चोरो की सक्रियता और पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। थाना क्षेत्र में घटित तीन दर्जन चोरियों का आज तक पुलिस राजफाश नहीं कर पाई। चोरांे को पकड़ पाने में बिफल पुलिस कागजी राजफाश में जुटी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा