मुसीबत का सबब बना पानी टंकी के लिए खोदा गया गड्ढा

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के चडई गाव में पानी टंकी आपूर्ति के लिए खोदा गया गड्ढा लोगो के लिए मुसीबत बन रहा है। उक्त गड्ढे में आयेदिन लोग गिर कर जख्मी हो रहे हैं।
इन दिनों गाव मंे पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकी पाइप लाइन ठेकेदारों द्वारा बिछाई जा रही है। सड़क, खंड़जा और सीसी रोड के किनारे गड्ढे खोदकर मजदूरों द्वारा पाइप डाला जा रहा है। हालत ये है कि गड्ढों मंे उपर से मिट्टी डालकर छोड दिया जा रहा है। यही गड्ढे दुर्घटना के कारण बन रहे हैं। चड़ई गाव मंे सीसीरोड और खड़ंजे को पाइप डालने के बाद खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया है। हल्की बारिश होते ही मिट्टी दब गई और बने गड्ढे में साइकिल सवार छात्र, राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मजदूरों के समक्ष विरोध जताया तो ठेकेदार ने शीघ्र ठीक कराने का आश्वासन दिया। बावजूद अभी तक दशा वही है। यही दशा क्षेत्र के अन्य हिस्सों की है। गड्ढे उसी दशा में छोड़ने से लोगो को परेशानी हो रही है। चकसेठवल मंे सड़क के किनारे गड्ढे मंे ट्रक फंस गई जो जाम का कारण बनती रही। क्षेत्र के अमरजीत यादव, शंकर यादव, छोटेलाल यादव आदि का कहना है कि सही ढंग से मिट्टी ढक कर मार्ग सही कर दिया जाता तो परेशानी नहीं होती। ठेकेदार द्वारा शीघ्र मार्ग सही नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *