माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के रफी मेमोरियल स्कूल में संस्था के प्रबंधक और माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली ने ध्वजारोहण के बाद कबूतर उड़ा कर देश में अमन चैन और शांति का पैगाम दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब के लिए विश्व में विख्यात है। इसलिए हमारा परम कर्तव्य है कि जाति संप्रदाय से ऊपर उठ कर देश और समाज की शांति और खुशहाली के लिए पूरे मन से यथा शक्ति के अनुसार कार्य करें। तभी हमारा देश विकसित होगा और हम आगे बढ़ेंगे। इस मौके पर संस्था के प्रिंसिपल अनवार आलम, अविनाश सिंह, संतोष पाण्डेय सहित विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं, छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-श्यामसिंह