अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से नत्थूपुर मोड़ पर ससुराल आए बाइक सवार पिता की मौके पर मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठा छोटा बेटा बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सोमवार को राजेश विश्वकर्मा पुत्र पतिराम विश्वकर्मा निवासी भीख पट्टी थाना रौनापार अपनी ससुराल में पत्नी शशिकला को दवा दिलाने के लिए आया हुआ था। समोसा दिलाने के लिए छोटे बेटे आर्यन 3 साल को लेकर बाइक से बागखालिस बाजार जा रहा था कि नत्थूपुर मोड़ पर मुड़ते ही जीयनपुर की तरफ से सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही राजेश विश्वकर्मा की मौत हो गयी। वहीं छोटा बेटा आर्यन को भी मामूली चोट आई और बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना पर ससुराल में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे अपराध निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी व एसआई रामगोपाल त्यागी ने शव को कब्जे में लेकर ससुर हरिमोहन विश्वकर्मा की तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक पर मुकदमा पंजीकृत कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक राजेश विश्वकर्मा चार भाइयों में सबसे छोटा था। मौत की सूचना मिलने पर पत्नी शशिकला का रो-रो कर बुरा हाल रहा। मृतक की दो पुत्रियां चांदनी आंचल और दो बेटे आयुष और आर्यन हैं। घटना के बाद परिवार व गांव में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-फहद खान