फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र में रविवार की देर शाम रेलवे सुरक्षा बल ने छापेमारी कर प्रतिबंधित साफ्टवेयर से ई-टिकट बना रहे जनसेवा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल, लैपटाप, प्रिंटर और 33 हजार, 524 रुपये के 21 टिकट बरामद हुए।
निरीक्षक अभय कुमार राय को सूचना मिली कि फूलपुर के सहजेरपुर में प्रतिबंधित साफ्टवेयर से रेल टिकट बनाया जा रहा है। उन्होंने उपनिरीक्षक संजय शुक्ला के साथ सहजेरपुर स्थित एक सहज जनसेवा केंद्र पर छापेमारी की। पुलिस ने संचालक लोनियाडीह निवासी अंकित यादव को हिरासत में ले लिया। वह तीन व्यक्तिगत आईडी से प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग कर ई-टिकट बना रहा था। सौ से पांच रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट बेचने का कार्य करता था। उसके पास से 21 रेल टिकट बरामद हुए। टिकट की कीमत 33 हजार 524 रुपये बताई गई है। आरपीएफ इंचार्ज ने बताया कि रेलवे के प्रतिबंधित ई-टिकट बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय